संदेश

ट्रेन प्रोजेक्ट

चित्र
वो दिन मुझे आज भी ठीक से याद है फिर वह दिन ही ऐसा था कि मैं आज तक उसे भुला नहीं पाया कुछ यादें आपके दिलो दिमाग पर इतना बुरा असर छोड़ जाती है कि आप चाहकर भी उस दिन को भुला नहीं सकते 1 जुलाई मेरा जन्मदिन था 1987 का वो दिन मुझे आज भी ठीक से याद है उस साल मैं छत्तीसगढ़ में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था वह एक रेलवे का प्रोजेक्ट था एक जंगल के बीच से गुजरती हुई रेल की लाइन जो कि कई सालों से बन पड़ी थी उस पर काम चल रहा था वह मेरा पहला ऐसा प्रोजेक्ट था जो कि शहर से बहुत दूर और घने जंगलों में था सुना था कि 1980 के साल के दौरान भी उस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था पर जब जंगल के बीच से रेलवे न की पटरियों पर काम करना शुरू हुआ तो एक-एक कर अचानक ही वहां के मजदूर गायब होने लगे कहते हैं कि किसी अनजान चीज ने उन मजदूरों का बहुत बुरा हाल किया था तो कुछ मजदूर डर के मारे उस जगह को छोड़कर भाग गए थे पर आज के अफसरों की माने तो जंगली जानवर की डर की वजह से वह सारे मजदूर जंगल छोड़कर भाग गए थे अब सच क्या था मुझे ठीक से पता नहीं था 2 जुलाई को मैं एक जीप लेकर पहली बार उस दूर दराज के जंगल के अंदर पह...